Explore

Search

January 22, 2026 4:46 am


कांग्रेस ने जन जागरण अभियान के तहत संगोष्ठी, अरावली पर्वतमाला के संरक्षण एवं मनरेगा को लेकर सभा और रैली का किया आयोजन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजौलिया, बलवंत जैन। बिजौलिया में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जन जागरण अभियान के तहत संगोष्ठीएवं अरावली पर्वतमाला के संरक्षण एवं मनरेगा को लेकर सभा आयोजित कर जन जागरण रैली निकाली गई। रैली को संबोधित करते हुए मांडलगढ़ विधानसभा प्रभारी मुरली गुर्जर ने कहा कि अरावली केवल पहाड़ नहीं बल्कि राजस्थान की जीवन रेखा है। जिला परिषद सदस्य अंकित तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा का नाम बदलकर महात्मा गांधी का तिरस्कार कर रही है। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने अरावली बचाओ पर्यावरण बचाओ एवं मनरेगा बचाओ जैसे नारे लगाए रैली के माध्यम से उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर विधानसभा मांडलगढ़ प्रभारी मुरली गुर्जर जिला परिषद सदस्य अंकित तिवारी, मंडल अध्यक्ष अनिल राव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राम फूल धाकड़, विक्रम सोनी, शक्ति नारायण शर्मा, सत्यनारायण मेवाड़ा, राहुल सेठिया, रणजीत सिंह कानावत, मुकेश खटीक, विशाल तिवारी, अकरम हुसैन, किशन खटीक, सुधीर कोतवाल, रामेश्वर सेन, सत्तर फौजदार, असलम हुसैन, अमित कुमार, बाबूलाल नायक, बाल किशन खटीक सहित कई कार्यकर्ता एवं कांग्रेस सदस्य उपस्थित थे।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर