Explore

Search

August 2, 2025 2:30 pm


महिला के कपड़े पहन गाड़ियां रुकवा लूटते थे:उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर गैंग को पकड़ा, सरगना भागने लगा तो पांव टूट गया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

उदयपुर। अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर लूटपाट करने वाली एक गैंग को पुलिस ने पकड़ा है। सबसे खास बात यह है कि इस गैंग का एक सदस्य लड़की के कपड़े पहनता था। बाद में ये लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने इस मामले में छह बदमाशों को पकड़ा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि उदयपुर शहर के गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने इन बदमाशों से बाइक, महिला के कपड़े, 4 छुरी, रस्से, टार्च, हंटर, लट्ठ, मिर्ची पाउडर व लूटे गए छह मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

गोवर्धन विलास थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत ने बताया कि पुलिस ने बताया कि गैंग का सरगना गोविंद ने भागने का प्रयास किया, जिससे उसका पांव टूट गया। हाईवे पर रात में वाहन चालकों से लगातार लूट की घटनाएं होने पर पुलिस ने गश्त व निगरानी रखनी शुरू की थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली है कि गैंग के कुछ लड़के खरपीणा में लूटपाट की योजना बना रहे हैं।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

टीम ने खरपीणा में दबिश दी गई तब वहां से डागल फला खारा टीडी निवासी नारायण खराड़ी (19), गोरेला नाई हाल खरपीणा निवासी मनीष उर्फ मनीषा गमेती (19), नाई थाना का गौरेला निवासी मनीष गमेती (18), गणगौर फला खरपीणा निवासी शांतिलाल खराड़ी (18), कानूवाड़ा फला बिलखाईदरा केसरियाजी निवासी गोविंद कलासुआ (21) और बावलवाड़ा थाना क्षेत्र के काकण सागवाड़ा फला निवासी नारायण पटेला (35) को पकड़ा। आरोपी गोविंद का पांव मौके से भागने के प्रयास में टूट गया। पुलिस के अनुसार मनीष उर्फ मनीषा लड़की बनता था।

ऐसे आए पकड़ में

गोवर्धन विलास पुलिस को 12 सितंबर को सूचना मिली कि हाईवे पर लूटपाट करने वाली गैंग के कुछ लडके खरपीणा में एक स्थान पर लूटपाट की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम ने खरपीणा में मुखबीर द्वारा बताए गए स्थान से कुछ दुरी पर जाकर रैकी की तो कुछ जवान उम्र के लडके हाईवे के किनारे झाड़ियों में बैठकर किसी के साथ लूटपाट की योजना बना रहे थे। पुलिस ने योजना बनाकर उनको घेरा देकर पकड़ लिया और उनसे पूछताछ की। लड़कों ने पुलिस को गैंग के रूप में काम करते हुए लूट करने के बारे में बताया।

थानाधिकारी ने बताया कि गैंग का मुखीया गोविन्द मीणा और मनीष उर्फ मनीषा है। सभी एक गैंग बनाकर नेशनल हाईवे पर वाहन चालकों के साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते है। पुलिस ने बताया कि इसमें हाईवे पर रात्रि के समय मनीष उर्फ मनीषा लड़की के कपड़े पहन कर हाईवे के किनारे खडा हो जाता है तथा गोविन्द वाहनों पर टॉर्च से रुकने का इशारा करता है। वाहन के रुकने के बाद मनीष ट्रक चालक को बातों में उलझा कर रोड के किनारे झाड़ियों में की तरफ ले जाता था जहां बाद में लूट की घटना को अंजाम दिया जाता था।

बदमाशों ने ये वारदातें स्वीकार की

  • जयपुर के बस्सी थाना के परतीपुरा निवासी हरिसिंह पुत्र रंगलाल गुर्जर 23 अगस्त को ट्रक में सब्जी भरकर गुजरात से जयपुर जा रहा था कि रात्रि करीब 30 बजे खरपीणा में हाईवे किनारे झाड़ियों में शौच करने गया तो अचानक के 5-6 लोगों ने हमला करते हुए प्रार्थी को घसीट कर अंदर की तरफ ले गए जहां उसके साथ मारपीट कर अंगुठी, नगद राशि व मोबाइल फोन लूट कर ले गए।
  • भीलवाड़ा जिले के जहाजपुरा निवासी गोपाल गुर्जर करीब 10 दिन पूर्व ट्रक लेकर गुजरात से भीलवाड़ा जा रहा था कि रात्रि के समय खरपीणा में टॉर्च की लाईट से इशारा कर प्रार्थी का ट्रक रुकवाया और 5-6 बदमशों ने मारपीट कर नगद राशि व मोबाइल फोन लूट कर ले गए।
  • उदयपुर जिले के सराड़ा निवासी राकेश कुमार मीणा 19 अगस्त को रात के समय ऋषभदेव से उदयपुर आ रहा था कि ऋषभदेव पुलिया के पास तीन बदमाशों ने मारपीट कर नगद राशि व मोबाइल फोन लूट कर ले गये।
  • भीलवाड़ा के आसींद निवासी अजय लौहार निवासी करीब 15 दिन पूर्व ट्रक लेकर गुजरात से जयपुर जा रहा था कि रास्ते में रात के समय खरपीणा में टॉर्च की लाइट से इशारा कर ट्रक रुकवाया और बदमाश मारपीट कर नगद राशि व मोबाइल फोन लूट कर ले गए।
  • उत्तरप्रदेश निवासी हिमांशु प्रजापति जनवरी 2024 में ट्रक लेकर गुजरात से दिल्ली जा रहा था कि रास्ते में खेरवाड़ा टोल प्लाजा से पहले खांडी ओबरी में रुकवाया और बदमाशों ने मारपीट कर नगद राशि व मोबाइल फोन लूट लिया। इस प्रकार गोवर्धनविला सर्कल से लेकर खेरवाड़ा थाना सर्कल तक एक वर्ष में नेशनल हाईवे पर वाहन चालकों के साथ कुल 12 लूट की वारदातें करना स्वीकार की।

ये थे पुलिस टीम में सदस्य

थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत, एएसआई देवेन्द्र पुरी, कालूलाल, हैड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार, मनोहर सिंह, कांस्टेबल दिनेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, शैतानराम, गणेश कुमार, तनय भारद्वाज, राजेश कुमार, राजेश कुमार, नवीन कुमार, ईश्वरकुमार और साइबर सेल से लोकेश रायकवाल शामिल थे।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर