अजमेर। दरगाह थाना क्षेत्र में कंप्यूटर ऑपरेटर से होटल में रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मध्य प्रदेश के युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत दरगाह थाने में दी है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरगाह थाना पुलिस के अनुसार थाने पर 33 वर्षीय पीड़िता ने मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़िता ने शिकायत देकर बताया कि फेसबुक पर मध्य प्रदेश के युवक से दोस्ती हुई थी। बाद में दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। कुछ समय बाद आरोपी ने उसे खुद को अनमैरिड बात कर उससे शादी करने की इच्छा जाहिर की थी।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी के द्वारा उसे झांसा देकर दिल्ली बुलाया और बाद में ट्रेन के जरिए अजमेर लेकर आ गया। अजमेर लाने के बाद वह दोनों एक होटल में चले गए। आरोपी के द्वारा उसे शादी करने का झांसा देकर उसके साथ रेप किया गया।
दरगाह जियारत करने के बाद वह आरोपी के साथ अजमेर से ट्रेन से वापस चली गई। लेकिन आरोपी उसे ट्रेन में बैठाकर खुद कहीं और चला गई। घर पहुंचने के बाद उसने आरोपी से संपर्क किया तो उसने फोन नहीं उठाया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उसने आरोपी के बारे में संपर्क किया तो उसे पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है। दरगाह थाना पुलिस पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच में जुटी है।