दौसा। राज्य सरकार द्वारा विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू परिवारों को आवासीय पट्टा वितरण किए तथा स्वच्छता ही सेवा-2024 कार्यक्रम की शुरुआत की। जयपुर में आयोजित हुए प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल हुए तो वहीं दौसा में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला परिषद सभागार में किया गया।
जनप्रतिनिधियों का सम्मान हुआ
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के तहत स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा घुमंतू जातियों के जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले में विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू वर्ग के आवासहीन व्यक्तियों के कुल 52 पट्टे तैयार किए गए। जिनमें से 42 व्यक्तियों को जिला स्तरीय समारोह में पट्टा वितरण किया गया एवं 10 व्यक्तियों को राज्य स्तर पर आयोजित समारोह में पट्टे प्राप्त किए। कार्यक्रम में कलेक्टर देवेन्द्र कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी धारा सिंह मीना, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार मीना, बीडीओ बांदीकुई विनयमित्र, बीडीओ दौसा राजबाला मीना, जिला परिषद सदस्य नीलम गुर्जर एवं घुमंतू जातियों के जनप्रतिनिधि महावीर प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद शर्मा, कमलेश सपेरा एवं प्रधान गाडिया लुहार सहित पट्टा प्राप्त करने वाले लाभार्थी मौजूद रहे।