धौलपुर। जिले सीओ सिटी मुनेश मीणा बुधवार सुबह भारी पुलिस बल के साथ अचानक जिला जेल धौलपुर पहुंचे। उन्होंने धौलपुर सर्कल की पुलिस के साथ जिला जेल के भीतर पहुंचकर सभी बंदियों की सघन तलाशी ली। जहां पुलिस को कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। मामला यूं है कि एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर सीओ सिटी मुनेश मीना तीन थानों की पुलिस को लेकर बुधवार सुबह अचानक जिला कारागार पहुंच गए। जहां पुलिस की टीम ने बैरकों में बंद हार्डकोर बंदियों के साथ दूसरे बंदियों की सघन तलाशी ली। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस की टीम ने अलग-अलग बैरक में पहुंचकर प्रत्येक बंदी की भी तलाशी ली। जेल में हुई छापामार कार्रवाई के बाद सीओ सिटी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर जिला कारागार में ली गई तलाशी के बाद पुलिस को जेल से कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम जेल से बाहर निकल आई। जेल से बाहर आने के बाद पुलिसकर्मियों ने जेल की चारदीवारी के बाहर भी सर्चिंग की। सीओ सिटी ने बताया कि जेल में तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। जेल में मारे गए छापे के दौरान कोतवाली, निहालगंज और सदर थाना पुलिस भी मौजूद रही।

			
							
				लेटेस्ट न्यूज़				
						
		
						ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
					
			October 31, 2025		
				
			4:20 pm		
				
				ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
					
			October 31, 2025		
				
			1:13 pm		
				
				
तीन थानों की पुलिस ने ली जेल की तलाशी : बैरकों और बंदियों की सर्चिंग की, नहीं मिली कोई आपत्तिजनक वस्तु
 
															 
				Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
 
															 
								 
								 
								 
															

