Explore

Search

October 31, 2025 9:42 pm


तीन थानों की पुलिस ने ली जेल की तलाशी : बैरकों और बंदियों की सर्चिंग की, नहीं मिली कोई आपत्तिजनक वस्तु

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

धौलपुर। जिले सीओ सिटी मुनेश मीणा बुधवार सुबह भारी पुलिस बल के साथ अचानक जिला जेल धौलपुर पहुंचे। उन्होंने धौलपुर सर्कल की पुलिस के साथ जिला जेल के भीतर पहुंचकर सभी बंदियों की सघन तलाशी ली। जहां पुलिस को कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। मामला यूं है कि एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर सीओ सिटी मुनेश मीना तीन थानों की पुलिस को लेकर बुधवार सुबह अचानक जिला कारागार पहुंच गए। जहां पुलिस की टीम ने बैरकों में बंद हार्डकोर बंदियों के साथ दूसरे बंदियों की सघन तलाशी ली। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस की टीम ने अलग-अलग बैरक में पहुंचकर प्रत्येक बंदी की भी तलाशी ली। जेल में हुई छापामार कार्रवाई के बाद सीओ सिटी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर जिला कारागार में ली गई तलाशी के बाद पुलिस को जेल से कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम जेल से बाहर निकल आई। जेल से बाहर आने के बाद पुलिसकर्मियों ने जेल की चारदीवारी के बाहर भी सर्चिंग की। सीओ सिटी ने बताया कि जेल में तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। जेल में मारे गए छापे के दौरान कोतवाली, निहालगंज और सदर थाना पुलिस भी मौजूद रही।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर