कोटा। जिले के नांता थाना क्षेत्र में 9 नवंबर को दो पक्षों के बीच झगडे़ और मारपीट के मामले में अब दूसरा पक्ष भी सामने आया है। आरोप है कि बजरी के डंपर चालक से वसूली की कोशिश की गई। मना करने पर मारपीट की गई। इस मामले में नांता थाने में मामला भी दर्ज है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही इसी मामले से जुड़े एक पक्ष का परिवार सामने आया था और आरोप लगाया था कि कारोबार के चलते हमला किया गया है और पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है।
अवैध वसूली का मामला दर्ज करवाया था
दरअसल, नौ नवंबर को नांता इलाके में कुश मित्तल और सौरभ खांडल के बीच विवाद हो गया था। कुश ने आरोप लगाया कि सौरभ और उसके साथियों ने हमला किया। वहीं सौरभ की तरफ से थाने में अवैध वसूली करने, एससीएसटी एक्ट का मामला दर्ज करवाया गया है। सौरभ खांडल ने बताया कि उनका एक डंपर मिटटी भरने जा रहा था। इस दौरान कारों में सवाल होकर कुश और उसके साथी आए और रोड पर गाड़ियां चलाने के बदले पैसे की मांग की। ड्राइवर से मारपीट का आरोप भी लगाया गया है। सौरव खांडल का आरोप है कि कुश मित्तल और उसके साथी अवैध वसूली का काम करते हैं। पूर्व में भी कुश मित्तल को भय दिखाकर अवैध वसूली करने के मामले में पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए गिरफ्तार किया था। सौरव खांडल ने आरोप लगाया कि कुश मित्तल का परिवार उसकी कंपनी पर अनर्गल बयानबाजी करते हुए मानहानि कर रहा है। कुश मित्तल पूर्व में उसका पार्टनर रह चुका है। जिससे 82 लाख रुपए की लेनदारी है। वही मामले में नांता पुलिस की तरफ से अभी जांच चल रही है।