जयपुर। एसएमएस मेडिकल कॉलेज से डेपुटेशन पर राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंसेज (आरयूएचएस) के गए फेकल्टी मेंम्बर्स ने आज ज्वाइनिंग दे दी। ज्वाइनिंग के बाद इन्हें आरयूएचएस हॉस्पिटल में भेजा गया है। संभावना है सभी डॉक्टर्स की ओपीडी और आईपीडी सर्विस का शेड्यूल तय करते हुए अगले सप्ताह से सर्विसेज शुरू हो जाएगी। आरयूएचएस के प्रिसिंपल डॉ. विनोद जोशी ने बताया- हमारी पहली प्राथमिकता जल्द से जल्द मदर एंड चाइल्ड की सम्पूर्ण फैसेलिटी को शुरू करना है। जिन डॉक्टर्स की जरूरत हमे थी अब वह आ गए है। पीडियाट्रिक डॉक्टर्स के अलावा गायनी से भी फेकल्टी मिल गई है। ऐसे में जेके लोन के बाद आरयूएचएस दूसरा हॉस्पिटल बनेगा जहां बच्चे के जन्म से लेकर उनके बड़े होने (15 साल) तक के दौरान होने बीमारियों का यहां ट्रीटमेंट किया जा सके। आपको बता दें कि अभी आरयूएचएस में जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी के अलावा पीडियाट्रिक मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक, ईएनटी समेत दूसरी डिपार्टमेंट से जुड़ी ओपीडी और आईपीडी सर्विस चल रही है। वहीं राज्य की भजनलाल सरकार ने इस हॉस्पिटल को रिम्स की तर्ज पर विकसित करने की भी बजट में घोषणा की है।
क्लिनिकल में जल्द शुरू होगी पीजी की पढ़ाई
डॉ. जोशी ने बताया कि हमारे पास फेकल्टी आ गई है और हमने अब क्लिनिकल पीजी सीट्स आवंटन के लिए काम शुरू कर दिया है। एनएमसी के सभी नियमों को पूरा करते हुए हम जल्द पीजी सीट (क्लीनिकल) के लिए एप्लाई करेंगे।
इन डॉक्टर्स को लगाया था डेपुटेशन पर
चिकित्सा विभाग ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज के न्यूरोसर्जरी से डॉ. रोहित बाबेल, गायनी से डॉ. सुमन बाला, डॉ. ज्योति सैनी, डॉ. रमेश चन्द, डॉ. सुवाराम सैनी, ईएनटी से डॉ. विकास रोहिल्ला, ऑथोपेडिक्स से डॉ. अरुण शर्मा, कार्डियोलॉजी विभाग के सोहन शर्मा, गेस्ट्रोलॉजी से डॉ. पेड्डू जयनाथ, सर्जरी से डॉ. हनुमान राम, पीडियाट्रिक्स से डॉ. आलोक उपाध्याय, डॉ. घनश्याम स्वामी, डॉ. योगेश यादव, रेडियोडायग्नोसिस से डॉ. पंकज निठारवाल और पीएमआर से डॉ. निखिल अग्रवाल को आरयूएचएस में लगाया था।