राजसमंद। जिले में कांकरोली पुलिस थाना सर्कल में इरिगेशन पार्क के पास भैरूजी मंदिर में बीती रात किसी ने मूर्ति तोड़ दी तथा मंदिर में भी तोड़फोड़ की। मंदिर के पाट का समान बिखेर दिया। इस घटना के बाद कांकरोली पुलिस थाने से जाब्ता मौके मंदिर पहुंचा और मौका मुआयना किया। मूर्ति खंडित करने पर लोगों ने आक्रोश जताया है।
कांकरोली पुलिस थाना इंचार्ज हनवंत सिंह सोढा के अनुसार मंदिर में मिट्टी की मूर्तियों को तोड़ा गया। दानपात्र भी टूटा मिला। मंदिर के पूजारी नाथुलाल भील पुत्र खमाण लाल भील निवासी वासोल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस टीम का गठन कर वासोल गांव के ही एक व्यक्ति को डिटेन किया है। इस मामले में पुलिस जल्द खुलासा करेगी।