Explore

Search

September 16, 2025 6:12 pm


लेटेस्ट न्यूज़

पर्याप्त पानी की मांग पर किसानों का विरोध प्रदर्शन : गंगासिंह चोक पर सभा में किसान नेता बोले पानी किसान की जिंदगी से जुड़ा मुद्दा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

श्रीगंगानगर विभिन्न मांगों के संबंध में सोमवार को अखिल भारतीय किसान सभा, किसान आर्मी व किसान संघर्ष समिति के बैनर तले सोमवार को किसानों ने गंगासिंह चौक पर प्रदर्शन किया। किसान गंगनहर में पर्याप्त सिंचाई पानी, फिरोजपुर फीडर का निर्माण इसी वित्तीय वर्ष में करवाने सहित कई मांगें कर रहे थे। किसान सुबह करीब 11 बजे गंगासिंह चोक पर पहुंचे और सभा की। सभा में गंगनहर के प्रोजेक्ट चेयरमैन हरविंद्रसिंह किसान नेता सुभाष सहगल, श्रीगंगानगर फल सब्जी उत्पादक संघ अध्यक्ष अमरसिंह, कृषि उपज मंडी समिति (फल-सब्जी) के पूर्व अध्यक्ष मनिंद्रसिंह मान सहित कई लोग मौजूद थे।

किसान नेताओं ने मांगों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यह मुद्दा सीधे-सीधे किसान की जिंदगी से जुड़ा है। किसान को पानी नहीं मिलेगा तो वह फसलें कैसे पैदा करेगा। वक्ताओं ने कहा कि किसानों को अपनी मांगों के संबंध में संगठित प्रयास करने होंगे। संगठित होकर प्रयास करेंगे तो उनकी मांगों को प्रशासन गंभीरता से लेगा। पानी सभी किसानों की मांग है, हमें इसके लिए संगठित प्रयास करते हुए एक मंच पर आवाज उठानी होगी।

प्रदर्शन के बाद एसडीएम रणजीत कुमार और गंगनहर के एसई धीरज चावला मौके पर पहुंचे और किसानों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने धरना समाप्त किया। किसानों ने अधिकारियों को मांगों के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर