Explore

Search

July 5, 2025 4:02 am


साँसद अग्रवाल ने किया रेल्वे टूव्हीलर ओवर ब्रिज का तकनीकी निरीक्षण

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल ने पिछली रेलवे स्टेंडिंग कमेटी में रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज की जगह टूव्हीलर ओवर ब्रिज बनाए जाने का प्रस्ताव रखा था जिसे सभी ने सराहा भी था।इसी प्रस्ताव पर रेल्वे की केंद्रीय समिति ने भीलवाड़ा साँसद अग्रवाल को इस विषय पर विस्तार से तकनीकी रूप से निरीक्षण कर दुपहिया वाहनों के आवागमन को सुगम रूप से संचालन पर विस्तृत जानकारी देने की बात कही।
साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल ने आज भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर रेलवे टूव्हीलर ब्रिज की सम्भावना को लेकर रेल्वे अधिकारियों व तकनीकी टीम के साथ ब्रिज निर्माण पर विस्तृत चर्चा कर एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा व रेलवे स्टेशन पर अन्य आधुनिक सुविधाओं के लिए भी चर्चा की।। साँसद अग्रवाल के प्रयासो से भीलवाड़ा को जल्द ही दुपहिया वाहनों के लिये एक रेलवे टूव्हीलर ओवर ब्रिज की सौगात मिलेगी जिससे रेल्वे फाटक पर लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी।
निरीक्षण के दौरान रेलवे के निम्नलिखित उपस्थित रहे शैलेश कुमार ADEN रमेश विजयवर्गीय SS गोरधनराम CMI
मस्तराम मीणा SSE WORKS राम लखन मीणा CHI
विजय जीनगर मुख्य वाणिज्य अधीक्षक प्रेम स्वरूप गर्ग कल्पेश चौधरी राकेश कसेरा रोशन मेघवंशी ओम पाराशर लोकेश खण्डेलवाल लंकेश पाराशर गौतम शर्मा उपस्थित थे

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर