भीलवाड़ा नगर निगम महापौर जनसुनवाई के माध्यम से कर रहे हैं आम जन को भ्रमित अभी जनसुनवाई नहीं उनके चार वर्ष के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने का समय हे
आज नगर निगम नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल ने संयुक्त रूप से महापौर से मांग करी की नगर निगम द्वारा पश्चिम क्षेत्र के नागरिकों को पूर्व क्षेत्र में आने के लिए जिसमें पुलिस लाइन गायत्री नगर 100 फीट रोड के सभी नागरिकों को अंडरपास के माध्यम से होकर निकल कर आना पड़ता है पांडु का नाला हो यूआईटी के सामने वाला हो और बायोस्कोप के सामने वाला हो या डी मार्ट के सामने वाला अंडरपास का नाला उनकी हालत बड़ी खराब है सबको अपनी जान जोखी में डाल करके पटरी के ऊपर से पार करके आना पड़ता है आए दिन हादसे हो रहे हैं और दूसरी और महापौर महोदय जनता को भ्रमित करने के लिए जनसुनवाई के माध्यम से वाई वही लूटने का प्रयास कर रहे हैं हम पूछना चाहते हैं महापौर महोदय से की ड्रोन के माध्यम से आप ने नगर निगम की संपत्ति का सर्वे कराया उसके ऊपर अभी तक क्या कार्रवाई हुई कौन सी संपत्ति अपने कब्जे में ली छोटी-छोटी तमाम संपत्तियां जो आपके भू माफिया साथियों द्वारा कब्जे कर ली गई उसके ऊपर आप क्या कर रहे हैं और भविष्य में क्या करने वाले हैं इसका रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करें और जनता को न्याय दें
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan