करौली। जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद में पहली बार शहरी क्षेत्र की जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना सहित बिजली, पानी, सड़क, राजस्व, चिकित्सा और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सर्वाधिक शिकायत पानी, बिजली, सड़क, सफाई और नगर परिषद में लंबित पट्टों की फाइल के निस्तारण को लेकर मिली। कलेक्टर ने सभी शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने और आगामी 15 जनवरी को एक बार फिर जनसुनवाई करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान पिछले दिनों नगर परिषद द्वारा निर्माणाधीन भवनों को सीज करने की कार्रवाई मामले का निस्तारण करने की मांग की। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों और नगर परिषद को मामले में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई में बिजली के टूटे खंभों को बदलने, पुराने-क्षतिग्रस्त लोहे के खंभों से करंट आने, जर्जर व झूलती विद्युत लाइनों को दुरुस्त कराने, कम दवाब पर पेयजल आपूर्ति, समय से पानी नहीं आने, थोड़ी देर पेयजल आपूर्ति, खारे पानी की शिकायत की।
श्मशान रोड के क्षतिग्रस्त होने, कचरे और गंदगी की सफाई कराने, शहर की मुख्य सड़कों की मरम्मत, साफ-सफाई, नालियों को साफ कराने, शहर के चारों तरफ निर्मित ऐतिहासिक परकोटे की मरम्मत और अतिक्रमण हटाने की मांग की। साथ ही रणगवा तालाब की क्षतिग्रस्त पाल की मरम्मत कराने की मांग की। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोगों ने नगर परिषद में लंबित पट्टों की फाइल के निस्तारण की मांग की। कलेक्टर ने सभी प्राप्त शिकायतों का संबंधित अधिकारियों से शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट जयेंद्र सिंह ने कोर्ट परिसर में पुलिस गश्त और जाब्ता तैनात करने, कोर्ट परिसर के शौचालय की मरम्मत, साफ सफाई कराने, वकील, पत्रकार आदि के लिए कॉलोनी विकसित करने की मांग की। इसी प्रकार बबलू शुक्ला द्वारा हिंदू समाज के नवजात मृत बच्चों के लिए कब्रिस्तान की भूमि आवंटित करने, मोक्षधाम जाने वाली सड़क की मरम्मत, साईनाथ की बहार क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराने तथा साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति सहित आमजन की समस्याओं को लेकर शिकायत की है।
जनसुनवाई के दौरान एडीएम हेमराज परिड़वाल, एएसपी गुमनाराम, डीएसपी अनुज शुभम, करौली कार्यवाहक एसडीएम कौशल गर्ग, नगर परिषद आयुक्त करणी सिंह, विद्युत विभाग एसई जोहरी लाल मीणा, जलदाय विभाग एसई परशुराम वर्मा, राजस्व और चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।