Explore

Search

February 5, 2025 3:21 pm


लेटेस्ट न्यूज़

झुंझुनूं में नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग : जिला कलेक्टर से मिले ग्रामीण, बोले- दूरी होने से उठानी पड़ रही है परेशानी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झुंझुनूं। नई पंचायत के गठन की मांग को लेकर बुधवार को गढ़ला कलां के ग्रामवासी जिला कलेक्टर से मिले। ग्राम गढला कलां और खुर्द को मिला कर नवीन ग्राम पंचायत बनाने की मांग की। मांग पूरी नहीं करने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई।

ग्रामीण सत्यवीर सिंह बांगडवा ने बताया कि उदयपुरवाटी पंचायत समिति में पांच राजस्व ग्राम मैनपुरा, हीरवाना, नंगली दीपसिंह, गढ़ला कलां और गढ़ला खुर्द है।

ग्राम पंचायत मैनपुरा क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है, जो लगभग 17 वर्ग किमी. में बसी हुई है। ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम गढ़ला कलां और गढ़ला खुर्द वर्तमान में अलग पटवार हल्का है, जिनकी आबादी साढे़ 4 से 5 हजार के बीच है और दोनों गांवों का क्षेत्रफल 1500 हेक्टयर है।

मैनुपरा से दोनों गांवों की दूरी भी लगभग 8 किलोमीटर है। इससे दोनों गांवों के लोगों के आने जाने में परेशानी उठानी पड़ती है। कामकाज के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। अगर दोनों को गांवों को मिलाकर ग्राम पंचायत बना दिया जाए तो ग्रामीणों को परेशान नहीं होना पडे़गा। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस दौरान बाबूलाल मीणा, विजय सिंह मीणा, विजयपाल बांगडवा, मोहर सिंह छऊ, पूरणमल बांगडवा, लोकेश गोठवाल, महावीर बांगडवा, रोहताश बडसरा, सुबेदार ताराचंद, अमरचंद बांगडवा, महेश बांगडवा, जगवीर, किशोर सहित गांव के अनेक लोग मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर