सवाई माधोपुर। जिले के जटवाड़ा कला गांव में बीती रात एक पिकअप ड्राइवर के साथ ड्राइवर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पिकअप ड्राइवर बाबूलाल पुत्र श्रीफूल गुर्जर निवासी लोरवाडा ने SP ममता गुप्ता को शिकायत दी है। शिकायत में पिकअप ड्राइवर ने शिकायत में बताया कि वह गुरुवार रात करीब दस बजे खुद की पिकअप में अमरूद भरकर जयपुर जा रहा था। तभी रास्ते में जडवाडा कलां गांव में तेजाजी मंदिर के पास आरोपी विक्रम मीणा, अन्ना मीणा, अमृत मीणा, लोकेश मीणा, रामचीज मीणा, टोनू निवासी जडवाडा कला ने पिकअप को रोककर लूटपाट की। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी 16 ग्राम वजनी सोने की चैन छीन ली। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी डंडों से पिकअप को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे पिकअप में 25-30 हजार रूपए का नुक़सान हो गया। शुक्रवार सुबह वह सूरवाल थाना पहुंचे, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिसके बाद वह SP ऑफिस पहुंचा और शिकायत देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।