भीलवाड़ा। जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह शहर के पुलिस लाइन स्टेडियम में 26 जनवरी को आयोजित किया जायेगा। मुख्य समारोह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां जोरों पर की जा रहीं है और उन्हें फ़ाइनल रूप दिया जा रहा है।
मुख्य समारोह को लेकर शहर भर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने शारीरिक शिक्षक के नेतृत्व में पीटी की प्रैक्टिस की।इसके साथ ही पुलिस जवानों, एनसीसी ,स्काउट गाइड द्वारा परेड, मार्च पास्ट की सलामी साहित अन्य फ़िज़िकल ऐक्टिविटी की फाइनल रिहर्सल की गई।इस दौरान एडीएम प्रशासन ओपी मेहरा और एडीएम सिटी प्रतिभा देवठिया ने परेड का निरीक्षण किया और फाइनल रिहर्सल और तैयारियों का जायजा लिया।
भीलवाड़ा में 45 स्कूलों के 3790 स्टूडेंट पीटी और शारीरिक व्यायाम, एनसीसी, स्काउट गाइड समेत अन्य सामूहिक अभ्यास कर रहे हैं।मुख्य समारोह को लेकर छात्र पीटी व व्यायाम की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस के जवान,एनसीसी कैडेट्स,स्काउट गाइड की छात्र-छात्राएं परेड की तैयारी में जुटी है। 26 जनवरी को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारी को लेकर आज अंतिम रूप दिया गया है।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नगर परिषद टाउन हॉल में किया जाएगा।आयोजन के तहत शुरुआत में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद कार्यक्रम में परेड़ निरीक्षण, पुलिस, एनसीसी कैडेट्स एवं होमगार्ड द्वारा मार्च पास्ट, महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन, प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रदेश एवं जिले के विकास से संबंधित झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान जिले की प्रतिभाओं का सम्मान भी होगा ।