धौलपुर। जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा आरएसी लाइन में आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविर में 60 से अधिक स्कूलों के 1900 छात्रों को जीवन रक्षक प्राथमिक इलाज का प्रशिक्षण दिया गया।
विशेषज्ञ डॉ. प्रज्ञा दीप वर्मा ने छात्रों को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) की महत्वपूर्ण तकनीक सिखाई। उन्होंने लाइव डेमो के माध्यम से बताया कि कार्डियक अरेस्ट के पहले 3 से 10 मिनट सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि 5 मिनट से अधिक समय तक कार्डियक अरेस्ट रहने पर मस्तिष्क को नुकसान होता है और 8 मिनट बाद मृत्यु की संभावना बढ़ जाती है।
जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। परिवहन निरीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का मुख्य उद्देश्य ‘परवाह’ है। छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई और उन्हें गोल्डन आवर्स में दुर्घटना पीड़ितों की मदद कर गुड सेमीरिटन बनने का आह्वान किया गया। राज्य सरकार ऐसे मददगारों को विशेष सम्मान से सम्मानित करती है।
उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद विजय उदैनिया ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण छात्रों के भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक चोब सिंह, अनिल मिश्रा, हरिमोहन शर्मा, मोहम्मद जाकिर हुसैन और रश्मि राय सहित कई प्रमुख लोगों की मौजूदगी रही।