बीकानेर। देशभर में होने वाली साइबर ठगी में 51 करोड़ रुपए का लेनदेन बीकानेर के माध्यम से हुआ। ये सनसनीखेज खुलासा बीकानेर पुलिस ने शुक्रवार को किया है। देश के अनेक राज्यों में होने वाली ठगी के रुपए बीकानेर के बैंक खातों में ट्रांसफर किए जा रहे थे और यहां से ठग रुपये अपने खातों में ट्रांसफर कर रहे थे। दरअसल, गरीब और अनपढ़ लोगों के बैंक खाते खोलकर इनमें ठगी के रुपयों का ट्रांजेक्शन करने का खेल पिछले कुछ समय से चल रहा था। अब इस मामले में बीकानेर पुलिस ने छह युवकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी बीकानेर के रहने वाले हैं।
पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया- साइबर ठगी गिरोह के सदस्यों ने अलग-अलग राज्यों में बैठे ठगों के निर्देश पर बीकानेर में बैंक खाते खुलवाए। गरीब व भोले भाले लोगों को बैंक में ले जाकर सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं। इतना ही नहीं फर्जी फर्म के नाम से रजिस्ट्रेशन कर करंट अकाउंट खुलवाते हैं। खाता धारक को जो एटीएम, पासबुक व अन्य सामान मिलता है, उसे उस गरीब को देने के बजाय अपने पास रख लेते हैं। फिर अलग-अलग राज्यों में बैठे ठगों को ये बैंक किट बस के माध्यम से भेजे देते हैं। अन्य राज्यों में बैठे साइबर ठगों को जैसे ही ये बैंक किट मिलती है, वैसे ही एटीएम व अन्य माध्यमों से रुपए उठा लेते हैं। इस तरह बीकानेर की बैंकों में खाते खोलकर ठगी के रुपए यहां ट्रांसफर किए जाते और यहां के खातों से ठग अपने एकाउंट में ले लेते हैं।
अब तक कितनी ठगी
एसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में बीकानेर की बैंकों में 75 खातों को खोला गया। इन खातों से 51 करोड़ 81 लाख रुपए का लेनदेन हुआ। ये सारी राशि बीकानेर के ही लोगों के बैंक खातों में साइबर ठगी से आए। फिर यहां से ये राशि ठगों ने एटीएम के माध्यम से, चैक के माध्यम से उठा लिए।
एक खाते के पांच से पद्रह हजार रुपए
जिस व्यक्ति के नाम से बैंक में खाता खुलवाया गया,उसे महज पांच हजार से पंद्रह हजार रुपए तक का भुगतान किया गया। ये रुपए देकर बैंक खाता धारक से बैंक की किट प्राप्त कर ली जाती थी। चंद रुपये के लालच में इन लोगों के खातों से करीब 52 करोड़ रुपए की ठगी हो गई। अभी ऐसे और खातों की पड़ताल की जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि बड़ी संख्या फर्जी खातों का लेनदेन सामने आ सकता है।
इस टीम को मिली सफलता
पुलिस मख्यालय के अभियान साईबर शील्ड के तहत आईजी ओमप्रकाश के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरव तिवाडी, साइबर थानाधिकारी खान मोहम्मद, जेएनवीसी थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार, एएसआई दीपक यादव व डीएसटी टीमों ने इस दिशा में काम किया।
इनकी हुई गिरफ्तारी
ठगी के इस मामले में पुलिस ने छह जनों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें जेएनवीसी में रहने वाले समर्थ सोनी पुत्र महेश सोनी उम्र 32 साल निवासी बी-129 वल्लभ गार्डन, धर्मनारायण सिंह पुत्र दाउलाल सिंह उम्र 24 निवासी एफ-32 वल्लभ गार्डन, रमेश पट्टी पेडा के पास, रोहित सिंह सोलंकी पुत्र रणजीत सिह सोलंकी उम्र 25 साल निवासी वाई 31 सुदर्शना नगर मोना बिल्डीग के सामने वाले गली, शिवनारायण सिंह पुत्र दाउलाल सिह उम्र 29 साल निवासी एफ-32 वल्लभ गार्डन, रमेश पट्टी पेडा के पास, विकास बिश्नोई पुत्र गोपीराम बिश्नोई उम्र 29 साल निवासी फुलासर, गुरुदेव बिश्नोई पुत्र तेजाराम बिश्नोई उम्र 25 साल निवासी मुक्ता प्रसाद नगर बीकानेर।