सिरोही। स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। भीलावा मोड़ पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे में रामपुरा निवासी प्रकाश कुमार पुत्र रुपाराम की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल माधुराम पुत्र शंकर और तीजा पत्नी रुपाराम को स्थानीय लोगों ने स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। माधुराम की रास्ते में ही मौत हो गई।
स्वरूपगंज पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर प्रकाश कुमार के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। माधुराम का शव सिरोही सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। घायल महिला तीजा का सिरोही अस्पताल में इलाज जारी है। स्वरूपगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।