करौली। जिले के श्रीमहावीरजी कस्बे में बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के पास स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर बदमाश नकदी लेकर फरार हो गए।
घटना रात करीब 1:03 बजे की है, जब कुछ बदमाश पिकअप वाहन में आए और सबसे पहले एटीएम केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरों पर ब्लैक स्प्रे कर दिया। इसके बाद गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन का गेट तोड़कर उसमें रखी नकदी लेकर फरार हो गए।
इसी तरह की एक वारदात दौसा जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के खेड़ला गांव में भी सामने आई है। पुलिस ने दोनों वारदातों को गंभीरता से लेते हुए जिले में कई स्थानों पर नाकाबंदी कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 10 जनवरी की रात को करौली में भी एक बदमाश ने एटीएम तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया था। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि दोनों वारदातों में एक ही गिरोह का हाथ हो सकता है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।