जयपुर। जिले के खोह नागोरियान थाना पुलिस ने इलाके में मोबाइल लूटने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से हुई पूछताछ के बाद चोरी के 8 मोबाइल फोन रिकवर किए हैं,जो कई जगह से चोरी किए गए थे। बदमाश इन मोबाइल फोन को बेचने की फिराक में घूम रहा था।
डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 13 फरवरी को पीड़ित रामकेश मीणा ने थाने में एक रिपोर्ट दी। जिसमें उसने बताया कि वह गांव गया हुआ था, घर पर उसकी पत्नी अकेली थी, समय करीब 4 बजे के आस-पास मेरी पत्नी गेट के बाहर खड़ी थी। उसके हाथ में उसका मोबाइल था, तभी वहां अचानक एक लड़का दौड़ता हुआ आया और मेरी पत्नी के से मोबाइल छीन कर भाग गया। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की और जांच करना शुरू की।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए सीआई खोहनागोरियन के सुपरविजन में एक टीम बनाई गई। टीम ने इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर से मिली जानकारी के बाद संजय कुमार मीणा को डिटेन किया। संजय ने पूछताछ में इलाके में कई मोबाइल फोन चोरी करना कबूल किया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके बताई जगहों से लूटे गए 8 मोबाइल रिकवर किए। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।