भरतपुर। डीग जिले की पहाड़ी थाना पुलिस साइबर ठगों को फर्जी सिम बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने साथियों के नाम से सिम कार्ड निकलवाकर साइबर ठगों को मोटे दामों पर बेचता था। आरोपी के पास से 4 फर्जी सिम भी जब्त किए गए हैं। फिलहाल पुलिस साहिद से पूछताछ कर रही है। पहाड़ी थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि 17 फरवरी को पहाड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 साइबर ठग पकड़े थे। जिनके नाम नदीम निवासी गंगोरा, फारुख निवासी तिलकपुरी, साहिल निवासी पुनाय, वसीम निवासी उभाका थे। आरोपियों से पूछताछ में पता लगा कि, वह सोलाका के रहने वाले के व्यक्ति से फर्जी सिम खरीदते हैं।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की, कल सोलाका से महमदपुर जाने वाले रास्ते से आरोपी साहिद को गिरफ्तार कर लिया गया। साहिद की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 4 फर्जी सिम कार्ड मिले। आरोपी साहिद ने पूछताछ में बताया की वह एक देहाड़ी मजदूर है। साहिद के कुछ साथी गुरुग्राम में मजदूरी करते हैं। साहिद अपने साथियों को पैसों का लालच देकर उनके नाम से फर्जी सिम निकलवा लेता है। जिन्हें वह मोटे दामों पर साइबर ठगों को बेचता है। फिलहाल पुलिस आरोपी साहिद से पूछताछ कर रही है की, उसने कितने साइबर ठगों को सिम बेचे हैं।