हनुमानगढ़। जिले के नोहर में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो तस्करों को 10 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है। हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली के निर्देश में चलाए जा रहे ‘जीरो टॉलरेंस अभियान’ के तहत यह कार्रवाई की गई। नोहर सेक्टर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकंवर और वृताधिकारी ईश्वर सिंह के सुपरविजन में टीम ने डीएसटी सेक्टर नोहर के सहयोग से यह सफलता हासिल की।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुकेश (32) पुत्र पीर सिंह मेघवाल और जयलालदीन (45) पुत्र नजीर के रूप में हुई है। दोनों फेफाना, नोहर के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से एक प्लेटिना मोटरसाइकिल (RJ 49 SG 7551) भी जब्त की है। मामले में थाना खुईया के थानाधिकारी जगदीश प्रसाद की अगुवाई में आगे की जांच जारी है। पुलिस टीम में ईश्वरानंद पुनि, मुंशी खान, बजरंगलाल, जगदीश प्रसाद, कुलदीप और राजकुमार शामिल थे। इस कार्रवाई में डीएसटी टीम सेक्टर नोहर की विशेष भूमिका रही।