पाली। जिले के औद्योगिक थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी नरेंद्र जेठवानी को गिरफ्तार किया। आरोपी उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में वांटेड है। औद्योगिक थाने के एएसआई सम्पतराज ने बताया कि पाली के राजेंद्र नगर विस्तार में रहने वाले 42 साल के नरेन्द्र जेठवानी पुत्र लालचंद लम्बे समय से फरार था। आरोपी के खिलाफा पाली, उदयपुर, जोधपुर,बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ के कोर्ट में 5 स्थाई वारंटी व 8 गिरफ्तारी वारंट में वांटेड है। इसके साथ ही आरोपी यूपी, एमपी भी वांटेड है। आरोपी को गिरफ्तार करने में कांस्टेबल रामनिवास की मुख्य भूमिका रही। बता दे कि स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आरोपी नरेंद्र जेठवानी को गिरफ्तार किया गया।