Explore

Search

April 25, 2025 7:10 pm


बाड़मेर शिव विधायक पर हमले की आशंका, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, बोले भाटी- धमकी से कुछ नहीं होता, माता का आशीर्वाद है

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। बाड़मेर के शिव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी पर हमले की आशंका है इस प्रकार का इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा में इजाफा कर दिया है इंटेलीजेंस की रिपोर्ट पर गृह विभाग ने यह कदम उठाया है हथियारबंद सुरक्षाकर्मी बढ़ाए गए हैं इस बारे में विधायक भाटी ने प्रतिक्रिया देते कहा कि धमकियों से कुछ नहीं होता मुझ पर माता का आशीर्वाद है भाटी ने एक बार फिर दोहराया कि विश्वविद्यालयों की नियुक्तियों में पारदर्शिता का अभाव है इसका नुकसान छात्रों को उठाना पड़ रहा है।

उन्हें यह सुरक्षा बाड़मेर जिला पुलिस ने मुहैया करवाई है बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीणा की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब विधायक भाटी की सुरक्षा में चार पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. इसमें से दो कमांडो होंगे। इस बीच पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि ‘मैंने विधानसभा में कुलपति की नियुक्तियों का सिस्टम बदलने का मुद्दा उठाया था। अटैची देकर नियुक्ति के बयान में कुछ गलत है तो बताएं, जितनी भी नियुक्तियां होती है, उनमें पारदर्शिता आनी चाहिए’ भाटी ने कहा कि आज विश्वविद्यालयों की वित्तीय हालत बहुत खराब है। एमबीएम और जेएनवीयू के बीच जमीनों के झगड़े चल रहे हैं, पेंशनर्स को भुगतान नहीं हो रहा। भाटी ने कहा कि सरकार के सारे विभाग संविदाकर्मियों के भरोसे ही चल रहे हैं वे पूरी मेहनत से विभाग चला रहे हैं। सरकार को इनको नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। इनको भर्ती परीक्षाओं में बोनस अंक देकर मोटिवेट करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि रविंद्र सिंह भाटी को लोकसभा चुनाव के दौरान भी सोशल मीडिया पर धमकी दी गई थी। इसके बाद सुरक्षा बढ़ाई गई थी, लेकिन बाद में कम कर दी गई। अब गत सप्ताह ही जोधपुर पुलिस के इनपुट पर सुरक्षा बढ़ाई गई है।

एग्जाम पैटर्न में बदलाव की जरूरत

भाटी ने कहा कि कोचिंग बिल पर मैंने सदन में कहा था कि हमारे यहां अगर एमएलए के लिए इलेक्ट्रोल के बजाय परीक्षा लागू कर दी जाए तो उसके लिए भी कोचिंग शुरू हो जाएगी। ऐसे में जरूरत है कि हम हमारे एग्जाम पैटर्न में बदलाव पर काम करें, जिससे युवाओं को राहत मिले।

सांगा पर टिप्पणी, पूरे राजस्थान पर टिप्पणी

राणा सांगा पर राज्य सभा में सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से की गई टिप्पणी को लेकर विधायक भाटी ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता के लिए बयान दिए जाते हैं। संसद में राणा सांगा पर की गई टिप्पणी केवल उन पर ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान पर है। हमारा दायित्व है कि हम आने वाली पीढ़ी को इनके पराक्रम और शौर्य के बारे में बताएं।

विधायक शर्मा को भी विरोध करना चाहिए

विधानसभा में राणा सांगा के मसले पर चर्चा के दौरान कांगेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने विरोध करते हुए कहा था कि चूंकि राणा सांगा पर टिप्पणी करने वाले सांसद सुमन इस सदन के सदस्य नहीं है, इसलिए इस पर विधानसभा में चर्चा नहीं हो सकती। इस मामले में विधायक भाटी ने कहा कि हरिमोहन शर्मा बहुत वरिष्ठ विधायक है. उनकी भी एक नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वे सांगा पर की गई टिप्पणी का विरोध करें।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर