Explore

Search

July 18, 2025 6:33 pm


आगामी त्योहारों के मध्य नजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारी रहे सजग – जिला कलक्टर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

आगामी त्योहारों के मध्य नजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारी रहे सजग – जिला कलक्टर

अलर्ट मोड़ पर रहे पुलिस, बेहतर पुलिसिंग द्वारा जिले में कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखे- जिला पुलिस अधीक्षक

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 की प्रगति जानी, 15 दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम ‘स्वच्छता ही सेवा’ की दी जानकारी

भीलवाड़ा, 05 सितंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट से आयोजित वीसी में उपखंड तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि आगामी त्योहारों के मध्य नजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारी विजिलेंट रहे। आमजन सांप्रदायिक सौहार्द, समरसता पूर्वक तथा सद्भावनापूर्वक त्योहारों को मनाए इसके लिए फील्ड मशीनरी को एक्टिवेट रखें। शांति समिति की बैठके आयोजित करें। कोई भी असामाजिक तत्व शांति एवं कानून व्यवस्था नहीं बिगाड़े इसके लिए उपखंड अधिकारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारी क्षेत्र में मॉनिटरिंग करें। जुलूस तथा शोभायात्रा चिन्हित मार्ग से ही निकले इसका ध्यान रखें। आगामी त्योहारों के मध्य नजर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों जुलूस, शोभायात्रा, मेले आदि में सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करें।

जिला कलेक्टर ने सभी से सौहार्दपूर्ण परम्परा के अनुरूप सद्भावना, शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार को मनाने की अपील की। उन्होंने पर्व के दौरान साफ-सफाई तथा आवश्यक व्यवस्था के संबंध में सर्व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्यौहार को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, पेयजल सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने अधिकारियों से कहा कि आयोजकों से निरंतर संपर्क में रहे, स्वयं के स्तर पर बैठके करें। त्योहारों को देखते हुए बारिश के मध्य नजर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे। इसके लिए कार्मिकों की नियुक्ति करें। आवश्यकता अनुरूप सीसीटीवी कैमरा लगाए रखें। पुलिस अलर्ट मोड़ पर रहे व बेहतर पुलिसिंग द्वारा जिले में कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखी जाए । संवदेनशील क्षेत्रों की ड्रोन व वीडियोग्राफी द्वारा बारीकी से नजर रखी जाए व असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन्हें पाबंद किया जाए।

*15 दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम ‘स्वच्छता ही सेवा’ 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक — आमजन का साथ, स्वच्छ बनेगा राजस्थान*

आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष आयोजित किये जाने वाले 15 दिवसीय कार्यक्रम ‘स्वच्छता ही सेवा’ के अन्तर्गत इस वर्ष भी देश भर में गांधी जयंती 02 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाना है। स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है।
नगरीय निकायों की ओर से हर एक गली, कस्बे और बाजार को साफ रखने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। लेकिन सभी को साथ लेकर इस प्रयास को पूरी तरह धरातल पर उतारा जाएगा।

जिला कलक्टर ने कहा कि अभियान को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए नगरीय निकायों की ओर से सभी संसाधनों का पूरी तरह उपयोग किया जाए। इसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी को शत प्रतिशत निभाना होगा। स्वच्छता के लिए सभी की भागीदारी कार्यक्रम के तहत स्वच्छता क्विज, वृक्षारोपण, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता दौड़ आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

अभियान के दौरान अभिनव गतिविधियां जैसे- स्वच्छ स्ट्रीट फूड चैलेंज, कचरे से कला, पुनर्चक्रित उत्पादों की बिक्री, स्वच्छ भारत मिशन सांस्कृतिक उत्सव आदि कार्यक्रमों के आयोजन किये जाएंगे। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर अभियान के तहत सफाई मित्रों (स्थाई, अस्थाई कर्मचारी, रैगपिकर्स, मैनूअल स्कैवेन्जर्स) हेतु एकल खिड़की स्वास्थ्य एवं कल्याणकारी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बीमारियों की रोकथाम हेतु जांच व उपचार एवं सरकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध की जाएगी। स्वच्छता ही सेवा् अभियान के दौरान श्रमदान के माध्यम से गहन स्वच्छता मुहिम एवं जन भागिदारी सुनिश्चित करने हेतु कार्य योजना बनाई जाने के लिए नगरीय निकायों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

*विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम— 2025 की सफलता के लिए दिए निर्देश*

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसएसआर) कार्यक्रम— 2025 के तहत मतदाता सूचियों में नए नाम जोड़ने, संशोधन कराने तथा विसंगतियां दूर करने के लिए बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) द्वारा घर-घर सर्वे का कार्य जारी है। अभियान के दौरान मतदाता सूचियों एवं पहचान पत्रों (एपिक कार्ड) में त्रुटियों के संशोधन की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही, नाम, पते आदि के आधार पर मतदाता सूचियों में दोहरी प्रविष्टियों को हटाया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने घर-घर सर्वे के माध्यम से सूचियों के सत्यापन के कार्य में तेजी लाते हुए इसे 20 सितम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि आगामी निर्वाचनों को और अधिक सहभागी बनाने के उद्देश्य से एसएसआर-2025 के दौरान युवाओं, महिलाओं, विशेष योग्यजन एवं थर्ड जेंडर, जन जातीय समूहों, अत्यंत पिछड़े समूहों, डी-नोटिफाइड समूहों, घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू समूहों और पीवीटीजी समुदायों पर फोकस किया जा रहा है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ऐसे समुदायों और समूहों के मतदाताओं के नाम सूचियों में आवश्यक रूप से जोड़ने जा सकें. साथ ही, इसके लिए अभियान की अवधि में मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त बैठक में जिले में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सड़क निर्माण में भूमि अवाप्ति से संबंधित प्रकरणों के शेष मुआवजो के डिस्ट्रीब्यूशन निर्देश दिए गए। घुमंतू तथा अर्ध घुमंतु परिवारों के चिन्हीकरण तथा पट्टों के लिए आवेदन आदि के संबंध में भी जानकारी ली गई।

जिला मुख्यालय से बैठक में एडीएम प्रशासन श्री रतन कुमार, एडीएम सिटी श्रीमती वंदना खोरवाल, एएसपी श्री विमल सिंह, सीईओ जिला परिषद श्री शिवपाल जाट, एसडीएम एएन सोमनाथ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उपखंड मुख्यालय से सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नगर पालिका के अधिकारी व बीडीओ आदि मौजूद रहें।

 

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर