जैसलमेर। ग्राम पंचायत धोबा के गांव जीवराज सिंह की ढाणी के निवासियों ने रास्ता खुलवाने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि खुड़ी में पांच किमी अन्दर ढाणी तक जाने वाले रास्ते को खाई खोदकर व तार मे करंट लगा कर बन्द कर दिया है।
ग्राम वासियों को शहर आने के लिए पचास किमी का अतिरिक्त राउंड लगाना पड़ता है, जिससे काफी समय भी लगता है।
रास्ता बन्द होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। वर्षो पुराना रास्ता है ग्रेवल सड़क पर खाई खोदकर रास्ता बन्द कर दिया है।