अजमेर। शहर में चोरी करने वाली गैंग सक्रिय है। शहर के तीन थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात होना सामने आया है। चोरों ने समारोह स्थल, घर और मंदिर में चोरी की। तीनों पीड़ितों ने संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
केस 1- सिविल लाइन थाना पुलिस के अनुसार नया बाजार निवासी राकेश गर्ग के द्वारा थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि उसके समारोह स्थल से 4 लाख का सामान अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए। 2 दिन पूर्व भी समारोह स्थल में चोरी हुई थी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केस 2- कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार नागफनी निवासी दिव्यांशी सेन ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि वह अपनी स्कूटी से बजरंगगढ़ स्थित मंदिर दर्शन के लिए गई थी। अपना बैग मंदिर परिसर के कुर्सियों पर रख दिया था। जिसमें उसका एक लैपटॉप था। जब दर्शन करने के बाद वापस जाकर चेक किया तो बैक गायब मिला। पीड़ित युवती की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस जांच में जुटी है।
केस 3- क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार पत्रकार कॉलोनी कोटड़ा निवासी जितेंद्र सिंह के द्वारा थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि उसके घर पर चोरों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोर घर से सोने-चांदी के जेवरात और 45000 नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।