Explore

Search

August 31, 2025 8:13 am


लेटेस्ट न्यूज़

चंदन के पेड़ चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार; गार्ड को बंधक बनाकर गुलाबबाग से की थी चोरी, 3 को पहले पकड़ा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

उदयपुर। गार्ड को बंधक बनाकर चंदन के पेड़ चोरी करने वाली गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी चंदन चोरी करने का मामला दर्ज है, जिस पर चालान पेश हो चुका है। आरोपी जमानत पर चल रहा था। आरोपी को उदयपुर की सूरजपोल थाना पुलिस ने सोमवार रा​त पकड़ा। थानाधिकारी रतनसिंह चौहान ने बताया- आरोपी हाकिम खां उर्फ छोटू पिता अजीज मोहम्मद निवासी निकुम्भ चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया गया। गुलाबबाग गार्ड दशरथ सोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया कि वह और उसका सहकर्मी राजकुमार कुमावत दोनों 17 जुलाई 2024 को रात के समय गुलाबबाग में ड्यूटी पर थे। रात करीब 3:20 बजे गुलाबबाग में 6 अज्ञात युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आए। अज्ञात युवकों ने धारदार हथियार की नोक पर गुलाबबाग के दोनों गार्ड को बंधक बना लिया।

3 आरोपियों को पहले पकड़ा

आरोपियों ने दोनों गार्ड को गुलाबबाग के पीछे की तरफ ले जाकर बांधकर बैठा​ दिया। इसके बाद आरोपी गुलाबबाग गेट के पास पार्किंग एरिया में लगे दो बड़े चंदन के पेड़ काटकर ले गए। इधर, मामले में रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जिनसे घटना में उपयोग लिया वाहन भी जब्त किया गया था। अब पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार ​कर लिया है।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर