भीलवाड़ा। माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़े मंदिर में 12 अक्टूबर दशहरा के दिन भीलवाड़ा क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन ,भीलवाड़ा की ओर से चारभुजा नाथ के 111 किलो का 56 भोग का विशाल आयोजन रखा गया है। ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भीलवाड़ा क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन की ओर से दशहरे के अवसर पर दूसरी बार विशाल छप्पन भोग का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत प्रातः 5:15 बजे चारभुजा नाथ के मंगला दर्शन के अवसर पर दुग्ध अभिषेक ,भजन गंगा एवं छप्पन भोग दर्शन प्रातः 9 से 12 बजे, 11:15 बजे शिखर पर ध्वजा अर्पण,12:15 बजे महा आरती इसके बाद प्रसाद वितरण होगा, एशोसीएशन के अध्यक्ष कपिल बाहेती सचिव मुकेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष हलवाइयों द्वारा 111 किलो 56 भोग बड़े मंदिर की बगीची में तैयार किया जाएगा 10 अक्टूबर से ही छप्पन भोग बनाने की तैयारी शुरू कर देंगे छप्पन भोग के दिन पूरे निज मंदिर को आकर्षक फूलों से साजसज्जा कर सजाया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़
बाल विद्या मंदिर स्कूल में तीन दिवसीय शिविर का हुआ समापन
December 24, 2025
5:07 pm
तेजाजी चौक से रोडवेज बस स्टैंड मार्ग के बीच खतरा बने पुराने बिजली पोल एवं डीपी को हटाने की मांग
December 24, 2025
2:48 pm
बिजोलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर ट्राली चोरी के मामले में दो आरोपियों को हरियाणा से दबोचा
December 24, 2025
1:59 pm

दशहरे पर बड़े मंदिर चारभुजा नाथ के लगेगा 111 किलो का छप्पन भोग
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

