भीलवाड़ा। संस्थाप्रधान सीमा गोयल ने बताया कि राजेन्द्र मार्ग स्कूल में आज परिवहन निरीक्षक महेश पारीक द्वारा छात्रों को बड़े रोचक अंदाज में सड़क सुरक्षा एवं परिवहन कानूनों की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को यातायात के नियमो का पालन करते हुए वाहन के आवश्यक दस्तावेज यथा- ड्राईविंग लाईसेन्स, वाहन पंजीयन प्रति, वाहन बीमा प्रति एवं प्रदुषण नियंत्रण प्रमाण पत्र सदैव वाहन के साथ अनिवार्य रूप से रखने हेतु कहा। बिना इन दस्तावेजों के वाहन चलाने को गैर कानूनी बताते हुए सजा के प्रावधानो का जिक्र किया तथा सड़क सुरक्षा के विभिन्न चिन्हो की जानकारी प्रदान की। साथ ही उपस्थित अध्यापक एवं छात्रो को यातायात नियमो का पालन करने एवं बिना हेलमेट वाहन नहीं चलाने की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में व्याख्याता राजेश कुमार शर्मा, छोटुलाल सुथार, भैरूलाल नायक, राजीव पिल्लई, प्रतिभा अग्रवाल, स्वाति गर्ग एवं अर्चना जोशी का विशेष सहयोग रहा।

लेटेस्ट न्यूज़
सिग्नल कोर का 115वां स्थापना दिवस मनाया : शहीदों को श्रद्धांजलि दी, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
February 15, 2025
4:57 pm
राजेन्द्र मार्ग स्कूल में विद्यार्थियों ने सीखा सड़क सुरक्षा का पाठ


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान