अजमेर। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में वॉक पर निकाली बुजुर्ग महिला से लूट की वारदात सामने आई है। बाइक सवार दो बदमाश महिला पर झपट्टा मारकर 3 तोला सोने की चेन लेकर भाग गए। दोनों बदमाशों ने भागते वक्त बुजुर्ग महिला को सड़क पर धक्का देकर गिरा दिया। पीड़ित महिला की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस जांच में जुटी है।
सिविल लाइन थाने के हेड कॉन्स्टेबल रामनिवास ने बताया- लोहा खान निवासी विमला देवी पत्नी शिवजी लाल के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आई है। लोहा खान PWD क्वार्टर्स के नजदीक दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लोहाखान निवासी बुजुर्ग महिला विमला देवी ने बताया- बीमार होने के चलते रोज सुबह वॉक पर निकलती है। PWD क्वार्टर्स के पास दो बदमाश बाइक पर आए और उन्हें घेर लिया। तीन बार झपट्टा मारकर उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद तीन तोला सोने की चेन लेकर भाग गए।
पीड़ित महिला ने बताया- चिल्लाने पर आस-पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। उनके परिवार को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया गया।