अजमेर। जिले में भोरमात समाज के लोगों ने भूमाफियाओं से सुरक्षा के साथ ही अघोरी संत की समाधि की रक्षा की मांग की। लोगों ने कहा कि क्रिश्चनगंज थाना क्षेत्र स्थित क्षेत्रपाल हॉस्पिटल के पीछे 100 साल पुराना अघोरी संत की समाधि स्थल बना हुआ है, जिसका भूमाफियों की ओर से जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। भोरमात समाज के लोगों के साथ मारपीट कर दहशत फैलाई जा रही है। भोरमात समाज के लोगों ने कलेक्टर लोकबंधु व एसपी वंदिता राणा को ज्ञापन सौंपा है। मांग की है कि भूमाफियाओं की दहशत से बचाया जाए और 100 साल पुराने अघोरी संत की समाधि की रक्षा की जाए।
भोरमात समाज की परंपरा के अनुसार उनके पूर्वज अपने प्राणों का त्याग समाधि बनाकर ही करते आए है, जहां पिछली बार एडीए की टीम ने भी समाधि स्थल पर खुदाई की थी, जहां पर भोरमात समाज के पूर्वजो की अस्थियां प्राप्त हुई जिसके चलते एडीए ने खुदाई का काम रोक दिया था। अब कुछ भूमाफियों व प्रशासन की मिलीभगत के चलते पुनः समाधि स्थल को हानि पहुंचाया जा रहा है। लोगों ने इस पर कार्रवाई की मांग की है।