भीलवाड़ा।राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुवाणा में गुरुवार को महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नगेन्द्र कुमार तोलम्बिया के निर्देशानुसार ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन व एनीमिया पर कार्यशाला‘‘ आयोजित की गई।
कार्यशाला में डॉ0 अनिता काबरा द्वारा माहवारी प्रक्रिया, महावारी दौरान आने वाली समस्याएं व एनीमिया, एनीमिया के लक्षण व बचाव के बारे में चर्चा की गई। कई बालिकाओं ने डॉ0 अनिता के साथ उनके साथ होने वाली शारीरिक परेशानियों पर सवाल किये। जिसका बालिकाओं को उनकी समस्या का समाधान बताया गया। कार्यशाला में उपस्थित गंगा दाधीच ने माहवारी दौरान सेनेटरी नैपकिन का उपयोग व डिस्पोज व माहवारी को लेकर भ्रांतियां व रूढ़िवादिता पर समझ विकसित की। एनीमिया ना हो इसके लिए संतुलित आहार पर विस्तृत रूप से बालिकाओं को बताया गया। कार्यशाला में 70 बालिकाये उपस्थित थी। इस दौरान प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता मीणा व ग्राम साथिन शान्ता देवी का सहयोग रहा।