अजमेर। क्लब में 16 अगस्त की रात दलित युवक व उसके साथियों से मारपीट के मामले में सिविल लाइंस थाना पुलिस ने आरोपी अनुज चौहान को गिरफ्तार किया है। सीओ रुद्रप्रकाश ने बताया कि मामले में परिवादी चंद्रप्रकाश ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने 3 अन्य साथियों के साथ अजमेर क्लब में खाना खाने गया था। इस दौरान अनुज ने उनसे मारपीट की और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। इस मामले में जांच में आरोप प्रमाणित पाए गए हैं। घटना के दौरान सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और अन्य गवाहों के बयान से भी आरोप की पुष्टि हुई है। दूसरी ओर इस मामले में आरोपी अनुज चौहान का कहना है कि उसे झूठे आरोप में फंसाया गया है। घटना के समय वह अजमेर क्लब में खाना खा रहा था। इस दौरान चंद्र प्रकाश और उसके साथी जबरन अजमेर क्लब में घुसने की कोशिश कर रहे थे। तब क्लब के गार्ड ने उन्हें रोका था और इस मामले में क्लब की ओर से सिविल लाइंस थाने में इनके खिलाफ शिकायत भी दी गई थी। रंजिशवश उसके खिलाफ झूठे आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़
खेत में टूटकर गिरा बिजली का तार : चारा और अनाज की बोरियां जलकर खाक, पीड़ित किसान ने की मुआवजे की मांग
November 22, 2024
5:56 pm
युवक से मारपीट में आरोपी फाइनेंस कर्मचारी गिरफ्तार : रेस्टोरेंट में की थी मारपीट; सीसीटीवी में कैद हुई थी वारदात
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान