धौलपुर/ सरमथुरा। आंगई थाना पुलिस ने बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने की कोशिश की लेकिन वह तेज रफ्तार में ट्रैक्टर ट्रॉली को भगा कर ले गया। जिसका पुलिस ने पीछा करते हुए उसे रुकने के लिए कहा लेकिन वह नहीं रुका वहीं आरोपियों ने अपने अन्य साथियों को पुलिस के पीछा करने की सूचना दे दी जिस पर एक जीप में भरकर आए 8 से 10 लोगों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दी बचाव में पुलिस ने भी दो राउंड फायर किए।पुलिस ने आठ किमी तक पीछा किया उसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचकर मौके से ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया वहीं एक आरोपी को माफिया अपने साथ भगा कर ले गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी सोनू पुत्र महेंद्र निवासी मल्लपुरा थाना सरमथुरा व राहुल पुत्र महेश निवासी रामबक्स का पुरा एवं एक अन्य आरोपी को मौके से पकड़ लिया। अन्य आरोपी से नाम पता पूछ रहे थे कि उसी समय महेश, विजय सिंह, राधेश्याम, उदयभान, विष्णु शर्मा, लोकेंद्र, रामविलास व अन्य 10-12 अज्ञात लोग एक राय होकर लाठी डंडा एवं हथियार लेकर आए और अन्य आरोपी जिससे पूछताछ कर रहे थे उसे अपने साथ लेकर भाग गए। पुलिस ने दो आरोपी सोनू व रामबक्स को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है। वहीं पुलिस ने अन्य आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा एवं अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस पीछे से आवाज लगाती रही
आंगई पुलिस की ओर से चंबल रेता से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ने के लिए करीब अठ किलोमीटर तक पीछा किया इस दौरान पुलिस की गाड़ी पीछे से ट्रैक्टर चालक को रुकने के लिए आवाज लगाती रही लेकिन बजरी माफियाओं ने पुलिस की नही सुनी। इस दौरान हाईवे सहित गांवों होकर ट्रैक्टर ट्रॉली को दौड़ाता रहा उसके बाद पुलिस को ट्रैक्टर ट्रॉली सहित दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिल सकी।