जयपुर। जिले के बिंदायका थाना इलाके में चार बदमाशों ने सूने मकान के ताले तोड़कर 80 लाख रुपए के जेवरात और नगदी चोरी कर ले गए। वारदात मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरी करीब 18 मिनट तक घर में रूके। पीड़ित प्रोफेसर स्मृति की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ बदमाशों को लेकर कोई लीड नहीं लगी हैं। निजी कॉलेज की प्रोफेसर स्मृति अग्रवाल ने बताया- वह अपने पति और बच्चे के साथ सिरसी रोड स्थित गणेश विहार कॉलोनी में रहती हैं। 30 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) स्थित अपने गांव दीपावली मनाने के लिए गई थी। परिवार 4 नवंबर रविवार को गांव से घर लौटा था। घर का मुख्य दरवाजा टूटा और अलमारी खुली मिली। अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर, बर्तन और अन्य सामान नहीं मिला। चोरी हुए सामान की कुल कीमत 80 लाख रुपए हैं। बदमाश मकान में 1 नवंबर की रात करीब 2.33 पर घुसे और 2.50 पर चोरी की वारदात कर निकल गए थे। इसके बाद परिवार की ओर से 5 नवंबर को थाने में मामला दर्ज करवाया गया।
कपड़े की गठरी बनाकर सामान रखा
सूचना पर बिंदायका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया। प्रोफेसर ने पुलिस को घर पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज दी। चारों बदमाशों के बाहरी राज्य के होने का अंदेशा है। बदमाश एक कपड़े की गठरी बनाकर उसमें गोल्ड,नगदी और अन्य कीमती सामान रखकर लेकर गए थे। पुलिस ने बदमाशों की फुटेज को इलाके में सर्कुलेट कराया गया लेकिन अभी तक कोई लीड नहीं मिली हैं।
कबाड़ी,कचरा लेने वाले और फेरी वालों पर संदेह
चोरी की वारदात से पहले पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। जिसमें इलाके में कचरा उठाने वाले,रद्दी उठाने वाले,फेरी वालों पर पुलिस का संदेह हैं। बिंदायका थाना पुलिस ने कुछ लोगों को डिटेन किया हैं। कॉलोनी में रहने वाले कुछ किरायेदारों से भी पुलिस पूछताछ की जा रही है। कॉलोनी के लोगों ने भी पुलिस को कुछ संदिग्धों के बारे में डिटेल दी हैं।
एक दिन में 5 घरों में चोरी
बिंदायका इलाके में एक साथ करीब 4 और करधनी में करीब 4 मकानों में एक साथ चोरी होने की जानकारी मिलने पर पुलिस की परेड हो गई। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लगा हैं।