सवाई माधोपुर। जिले में बौंली उपखंड के कोड्याई गांव में अतिक्रमण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अतिक्रमण हटाने को लेकर मंगलवार को सैंकड़ों युवाओं ने SDM कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की। यहां युवाओं ने मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। साथ ही SDM कार्यालय पर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियो ने SDM चंद्रप्रकाश को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटवाने व सड़क का निर्माण करवाये जाने की मांग की। प्रदर्शनकारी धर्मसिंह मीणा ने बताया कि कोड्याई गांव में ग्रामीणों ने ही पिछले कई वर्षों से पक्का अतिक्रमण कर रखा है। इस संबंध में ग्रामीणों की ओर से 16 बार प्रार्थना पत्र भी विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। पिछली सरकार के कार्यकाल में स्टेट हाईवे-117 से कोड्याई माताजी तक सड़क स्वीकृत हुआ था। 27.5 फीट चौड़ाई के सड़क निर्माण के लिए अनुमति मिली थी। जिसको लेकर लंबे समय से हो रहे अतिक्रमण के कारण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था। 29 फरवरी 2024 को बौंली तहसीलदार के नेतृत्व में जाब्ता पहुंचा और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की, लेकिन महज 100 मीटर ही अतिक्रमण हट पाया। जबकि 900 मीटर का अतिक्रमण बाकी रह गया।
प्रदर्शनकारियों के मुताबिक सभी अतिकर्मियों ने अतिक्रमण हटाने के लिए सहमति दे दी थी। लेकिन भेदभाव पूर्ण नीति के चलते आधा ही अतिक्रमण हटाया गया। ऐसे में गांव में मनमुटाव व लड़ाई झगड़े की स्थिति भी बनी हुई है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 2600 मीटर की सड़क का निर्माण किया जाना है। सड़क निर्माण नहीं होने से उक्त रास्ते में व आबादी क्षेत्र में कीचड़ व जल भराव की समस्या बनी हुई है। मतलब वाहन चालकों व राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धर्मसिंह मीणा ने बताया कि एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया है। साथ ही SDM ने 3 दिन में कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने कार्रवाई की शुरुआत ना होने तक एसडीएम कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी और धरने पर बैठ गए। बहरहाल स्थानीय प्रशासन मामले को लेकर टीम गठित कर अग्रिम कार्रवाई में जुटा हुआ है।