झुंझुनूं। जिले में दो बदमाशों ने पेट्रोल डालकर कपडे़ की दुकान में आग लगा दी। यह वारदात जिले के सुलताना कस्बे में रविवार देर रात हुई। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें बदमाश आग लगाकर भागते नजर आ रहे हैं। किठाना निवासी व्यापारी कर्ण सिंह ने बताया- सुलताना कस्बे में किठाना बाजार में मेरी कपड़े की दुकान है। रविवार को दुकान बंद कर घर चला गया था। देर रात पड़ोस के लोगों ने सूचना दी कि दो युवकों ने दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी है। जसरापुर निवासी चन्द्रपाल और मनोज सिंह दुकान पर आए थे। उन्होंने शटर के नीचे से पेट्रोल डालकर दुकान में आग दी। दुकान में रखा कपड़ा जलकर खाक हो गया। करीब 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस प्रशासन दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।
स्थानीय लोगों ने आरोपियों को पकड़ा
जानकारी के अनुसार जैसे ही चंद्रपाल और मनोज ने आग लगाई, स्थानीय लोगों ने उन्हें देख लिया और पीछा किया। लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया। वीडियो में दिख रहा है कि आग बुझाने के लिए लोगों ने काफी मशक्कत की। लोग दौड़-दौड़कर पानी लेकर आए और आग बुझाने का प्रयास किया।