Explore

Search

December 27, 2024 7:16 am


लेटेस्ट न्यूज़

बिजली विभाग में निजीकरण का कोई प्रस्ताव नहीं : ऊर्जा मंत्री ने कहा- सोलर प्लांट से किसानों को दिन में भी मिल सकेगी बिजली

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

कोटा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखा है। श्रमिकों को साथ लेकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का काम हम सभी को मिलकर करना है। यह बात ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने मजदूर संघ के जिला सम्मेलन में कहीं। उन्होंने कहा- भारतीय मजदूर संघ विश्व का सबसे बड़ा श्रमिक संगठन है। मैं भी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी का प्रतिनिधित्व करता हूं। हमारी सरकार श्रमिकों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करने का प्रयास कर रही है। विद्युत विभाग जन-जन से जुड़ा हुआ डिपार्टमेंट है। इससे हर वर्ग प्रभावित होता है। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा- राजस्थान में विद्युत विभाग में निजीकरण का कोई प्रस्ताव नहीं है। जीएसएस के उचित रख-रखाव और ग्रामीण क्षेत्रों में हाइब्रिड एन्युटी मॉडल के आधार पर बिजली उत्पादन व वितरण के लिए योजना लाई गई है। 33 केवी जीएसएस के पास सोलर प्लांट लगाने से किसानों को दिन में बिजली मिल सकेगी। 7800 करोड़ की इस योजना को केंद्र और राज्य सरकार के बीच 60:40 में पूरा किया जाएगा।

प्रॉजेक्ट में आएगी 30 हजार करोड़ की लागत

पूरे प्रॉजेक्ट में 30 हजार करोड़ की लागत आएगी। बिजली विभाग नॉन प्रॉफिट वाला डिपार्टमेंट है इसलिए लोन लेना संभव नहीं है। निजी संस्था के लिए 7- 8 प्रतिशत में लोन लेना आसान है। ऐसे में निजी संस्था के माध्यम से 10 वर्षीय प्रोजेक्ट को पूरा करके गांवों में निर्बाध और गुणवत्ता पूर्ण बिजली दी जाएगी। नागर ने कहा कि जीएसएस के उचित रख-रखाव के लिए सरकार प्रयासरत है। जीएसएस पर कर्मचारी के सिलेक्शन के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। वहीं बायोमेट्रिक हाजिरी दिन में तीन बार फेस रीडिंग के माध्यम से कराई जाएगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर