सवाई माधोपुर। जिले में खंडार CHC परिसर में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए सरकार की ओर से करीब 10 साल पहले करोड़ों रुपए की लागत से धर्मशाला का निर्माण करवाया गया था, लेकिन वर्तमान में धर्मशाला में BCMO (ब्लॉक चीफ मेडिकल आफिसर) का कार्यालय संचालित है। जिससे उपखंड क्षेत्र के लोगों का इसका फायदा नहीं मिल रहा है। जानकारी के अनुसार मरीजों व परिजनों की सुविधा के लिए सरकार ने धर्मशाला का निर्माण करवाया गया था, लेकिन उस धर्मशाला में BCMO का कार्यालय चल रहा है। जिसके कारण धर्मशाला में रात्रि विश्राम बंद है। इस धर्मशाला में रात्रि विश्राम के लिए पुरुष, महिला के अलग अलग कमरे और हॉल और टॉयलेट की सुविधा दी गई थी। धर्मशाला का उद्घाटन 5 अगस्त 2015 को हुआ था, लेकिन करीब 10 साल बीतने के बाद भी अब तक अधिकारियों की उदासीनता और अनदेखी के कारण धर्मशाला का संचालन शुरू नहीं हो सका है। ऐसे में मरीजों के परिजनों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में कई बार लोगों की ओर से जन प्रतिनिधियों को भी अवगत कराया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण हालात जस के तस है। यहां पिछले 5 साल से BCMO कार्यालय इसी धर्मशाला में संचालित है।
खुले आसमान के नीचे रात गुजारते लोग
अस्पताल में मरीजों के साथ आम तौर पर परिजन भी आते हैं। मरीजों को तो उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया जाता है, लेकिन मरीजों के साथ आने वाले परिजनों का कोई धणी धौरी नहीं होता है। ऐसे में धर्मशाला का संचालन शुरू नहीं होने के कारण मरीजों के परिजनों को सर्दी में खुले आसमान के नीचे सर्द रात बीतानी पड़ रही है।
उपयोग नहीं होने से किया कार्यालय संचालित
मामले को लेकर खंडार CHC प्रभारी डॉ. रघुवीर मीणा का कहना है कि धर्मशाला भवन लंबे समय से उपयोग में नहीं आ रहा था। जिसके इसमें कार्यालय संचालित किया गया है। जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।