अजमेर। जिले में महिलाओं से लूट की वारदात करने वाला गिरोह सक्रिय है। बदमाशों की और से 2 अलग-अलग थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी गई है। मामले में 2 पीड़ितों ने संबंधित थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केस 1- क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार चित्रकूट कॉलोनी निवासी मनीष कुमार ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ अपने घर से किसी कार्य के लिए नया बाजार जा रहा था। पुरानी चौपाटी के सामने दो बाइक पर बदमाश आए और पीछे से स्कूटी पर टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी अनियंत्रित हो गई। इसी बीच बदमाशों ने उसकी पत्नी के गले पर झपट्टा मारकर 18 ग्राम सोने की चेन तोड़कर भाग गए। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केस 2- क्लॉक टावर थाना पुलिस के अनुसार दौरे निवासी यशिका वासवानी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि वह अपने निवास स्थान से कैसरगंज मार्केट में पिता के साथ स्कूटी पर गई थी। सब्जी मंडी के रास्ते के पास आई तो पीछे से दो बाइक पर बदमाश आए और गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लेकर भाग गए। दोनों बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था। पीड़िता की शिकायत पर क्लॉक टावर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जान शुरू कर दी है।
एक दिन में तीन वारदातें, पुलिस को दी चुनौती
बुधवार को 2 थाना क्षेत्र में महिलाओं से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बदमाशों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है। मामले में एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ लगातार खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सभी थाना अधिकारियों को मामले में अलर्ट रहने और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।