नागौर। जिले के जेएलएन जिला अस्पताल में आज नेत्र जांच, चिकित्सा, परामर्श और ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ अस्पताल के पीएमओ डॉ. राज कुमार अग्रवाल ने किया। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि आमजन को निशुल्क सरकारी सेवाओं का लाभ उठाना चाहिए। शरीर से जुड़ी प्रत्येक बीमारी का उचित और पुख्ता इलाज सरकारी अस्पताल के प्रतिष्ठित और विशेषज्ञ चिकित्सकों के देखरेख में ही संभव है। डॉ. अग्रवाल ने आंखों के सफल ऑपरेशन के लिए उन्होंने सभी 50 रोगियों की हौसला आफजाई की और चश्मे वितरित किए। निशुल्क कृत्रिम लैंस प्रत्यारोपण शिविर में 50 रोगियों ने लाभ लिया। जिला अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सभी रोगियों के आंखों का सफल ऑपरेशन करते हुए 50 कृत्रिम लैंस प्रत्यारोपित किए। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि सभी रोगियों के निशुल्क ऑपरेशन किए गए हैं और प्रयास है कि आगे भी लगातार ऐसे निशुल्क शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिससे मरीजों को आर्थिक भार ना उठाना पड़े। शिविर में पंजीकृत रोगियों को परामर्श, जांच लैंस प्रत्यारोपण, दवाइयां और ऑपरेशन के बाद भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गई। इस दौरान रोगियों को लगभग 24 घंटे अस्पताल में रखा गया, ताकि उनकी ऑपरेशन से पहले संबंधित जांच भी की जा सके। शिविर में आए अन्य रोगियों के नेत्र जांच कर परामर्श दिया गया।

लेटेस्ट न्यूज़
From S&P 500 to Global Markets
September 17, 2025
2:13 am
Tech or Healthcare?
September 17, 2025
1:59 am
Why Rebalancing Matters
September 17, 2025
1:27 am
From Artificial Intelligence to Renewable Energy
September 17, 2025
1:10 am

जिला अस्पताल में 50 रोगियों का नेत्र ऑपरेशन सफल : जेएलएन में निशुल्क लगाए गए आंखों के कृत्रिम लैंस


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान