जयपुर। हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्व विद्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने 68वें महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। एनएसयूआई के अभिनव यादव ने बताया कि इस मौके पर संगोष्ठी आयोजित कर बाबा साहब के द्वारा महिला आरक्षण और पिछड़े तबके के लिए संविधान दिए गए अधिकार के बारे में चर्चा की। इस दौरान एनएसयूआई के अभिनव यादव, सुरेंद्र, मोहम्मद अमान, भूमि, दर्शिका, गौरवी, कृतिका, तुषार, महेंद्र, करीना, हिमांशु, लक्ष्य समेत कई स्टूडेंट्स मौजूद रहे मौजूद रहे।