(सांवर मल शर्मा) आसींद 27 नवंबर गांव लाछुड़ा गंगोत्री धाम में शनेश्वर भगवान की प्राण प्रतिष्ठा पंचकुंडीय महायज्ञ सात दिवसीय शिव महापुराण कथा के समापन के साथी बुधवार सुबह 51 फीट ऊंची शनिदेव महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया जिसमें यज्ञाचार्य पंडित सुरेश शास्त्री द्वारा सुबह 8 बजे से 10 बजे तक सहस्त्र धारा अभिषेक किया गया साथ ही हवन यज्ञ में 101 जोड़ों द्वारा आहुतियां दी गई
समाजसेवी ताराचंद मेवाड़ा ने बताया कि अंतिम दिन साधु संतों के साथ ही 108 गावो की रामदुनी के साथ साथ 108 बनवारी शरण महाराज काठिया बाबा 108 मोहन शरण महाराज निंबार्क आश्रम संत दास महाराज बाबू गिरी महाराज मुरारी महाराज आदि सम्मिलित हुए
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan