Explore

Search

January 13, 2025 10:15 am


लेटेस्ट न्यूज़

बीजेपी आईटी सेल जिला संयोजक की प्राथमिक सदस्यता निलंबित : जिलाध्यक्ष से अभद्रता का आरोप, शिकायत पर प्रदेश अनुशासन समिति का एक्शन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा। जिले में विधानसभा उपचुनाव के बाद आयोजित भाजपा की जिला स्तरीय कार्यशाला में पार्टी जिलाध्यक्ष के साथ अभद्र व्यवहार के आरोप में प्रदेश अनुशासन समिति ने सोशल मीडिया सेल के जिला संयोजक को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। मीडिया प्रभारी दीपक जोशी ने बताया कि अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने सोशल मीडिया सेल के जिला संयोजक रितेश पारीक को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने का पत्र जारी किया है।

13 दिसंबर को अनुशासन समिति के अध्यक्ष द्वारा रितेश पारीक को पत्र जारी कर बताया कि 30 नवंबर को जिला संगठन पर्व की कार्यशाला के दौरान जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत प्राप्त हुई। इस संबंध में 2 दिसंबर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। 3 दिसंबर को पेश किया गया जवाब प्रथम दृष्टया स्वीकार करने योग्य नहीं है। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए आपके विरुद्ध अनुशासन भंग करने के आरोप में पार्टी के संविधान के तहत जांच किया जाना आवश्यक है। उपरोक्त स्थिति में जांच के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्राथमिक सदस्यता से निलंबन करने के आदेश दिए हैं।

2 दिसंबर को जारी किया था नोटिस

अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने 2 दिसंबर को सोशल मीडिया विभाग के जिला संयोजक रितेश पारीक को पत्र जारी कर कहा था कि आपके विरुद्ध भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को लिखित में शिकायत प्राप्त हुई है कि 30 नवंबर को जिला संगठन पर्व की द्वितीय कार्यशाला आयोजित की गई थी। जिसमें पहुंचकर जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा के साथ असंसदीय भाषा व अभद्र व्यवहार किया। इस अनुशासनहीनता के कार्य व्यवहार को भाजपा के कई पदाधिकारी एवं दायित्ववान कार्यकर्ताओं ने देखा। उक्त कृत्य पार्टी के संविधान में वर्णित अनुशासनहीनता की परिधि में आता है। दो दिन में लिखित कारण बताएं कि आपके विरुद्ध क्यों नहीं अनुशासन भंग करने के आरोप में कठोर कार्रवाई की जाए। आपका उचित जवाब प्राप्त नहीं होने पर यह समझा जाएगा कि आरोप के संदर्भ में कोई उत्तर नहीं देना चाहते।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर