जैसलमेर। जिले में मारपीट व एससी-एसटी के मामले में 2 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को पकड़ने में एसटी/एससी सेल ने कामयाबी हासिल की। आरोपी आईदान सिंह (22) निवासी छंतागढ, पुलिस थाना खुहड़ी, जैसलमेर को कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।
सीओ सिटी व एसटी/एससी सेल के प्रभारी रूप सिंह इंदा ने बताया- आरोपी आईदानसिंह ने जैसलमेर रेलवे स्टेशन के सामने करीब 2 साल पहले पॉवर ग्रिड सावंता के अभियंता रामअवतार मीना के साथ मारपीट कर जातिगत शब्दों से अपमानित किया था। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। उसे पकड़ने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
2 साल पहले मामला हुआ था दर्ज
एसटी/एससी सेल के प्रभारी रूप सिंह इंदा ने बताया- पॉवर ग्रिड सावंता के अभियंता राम अवतार मीना ने 26 जनवरी 2023 को कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया कि जैसलमेर शहर की तरफ से तेज गति से आ रही गाड़ी का ड्राइवर आया और कार से उतारकर मारपीट करने लगा। इसके साथ ही उसने जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। टीम ने दो साल से फरार चल रहे आरोपी आईदान सिंह छंतागढ़ को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल में भिजवाया गया।