Explore

Search

January 23, 2025 10:42 am


लेटेस्ट न्यूज़

17 दिसंबर से ERCP का काम शुरू होगा : बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता बोले : पीएम मोदी रखेंगे नींव, फिर जमीन अधिग्रहण

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अलवर। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने शनिवार को अलवर में कहा कि 17 दिसंबर को जयपुर में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। ERCP की नींव रखी जाएगी। इसी दिन से इस परियोजना पर काम शुरू होगा। सबसे पहले जमीन अधिग्रहण किया जाएगा। हमारी सरकार की काम करने मंशा है। इसलिए ही ईआरसीपी पर सरकार बनते ही काम शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री ने एक महीने में एमपी सरकार से MOU (ममोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग) कर लिया। अब प्रधानमंत्री की मौजूदगी में MOA (ममोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट) होगा। प्रवक्ता भारद्वाज ने बताया कि राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया। सरकार ने किए वादे पूरे किए हैं। उन कामों को बताने जनता के बीच में आए हैं।

पहले हम भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, साइबर ठगी में नंबर वन थे

पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय करीब एक साल पहले राजस्थान के हालत सबके सामने थे। राजस्थान भ्रष्टाचार में, महिला अत्याचार, बेरोजगारी में, साइबर ठगी, बच्चों की तस्करी, पेट्रोल डीजल की कीमत, मंडी टैक्स व बिजली की कीमतों में नंबर एक पर था। अब बीजेपी की सरकार एक साल पहले बनी है। बीजेपी के सीएम ने शपथ लेने के अगले दिन से काम शुरू कर दिया था। 15 दिसंबर को सीएम ने शपथ ली। 16 दिसंबर को ही एसआईटी का गठन कर संगठित अपराध की कमर तोड़ने का काम किया। पेपर लीक मामले में एसआईटी ने बड़ा काम किया। करीब 200 लोगों को पकड़कर जेल भेजा। यही नहीं बीजेपी के आने के बाद हुए कोई पेपर लीक नहीं होने दिया गया।

साइबर अपराध 100 से 30 पर आ गया

भारद्वाज ने कहा कि ईआरसीपी के रूप में नई सरकार के सामने चुनौती थी। प्रधानमंत्री की गारंटी थी। सरकार बनने के एक महीने के बाद ही एमपी सरकार से एमओयू किया। 45 हजार करोड़ रुपए की योजना पर 17 दिसंबर से काम शुरू हो जाएगा। साइबर अपराध के मामले में कांग्रेस के समय राजस्थान देश में नंबर वन हो गया था। पहले प्रति माह 100 एफआईआर होती थी। अब 30 एफआईआर होती है। नौकरी के मामले में 4 लाख घोषणा की गई। पहले साल 47 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे दी। वहीं 84 हजार नौकरी पाइप लाइन में है।

17 दिसंबर को जयपुर में आएंगे मोदी

आगे 17 दिसंबर को जयपुर में कार्यक्रम होगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। ईआरसीपी को लेकर एमओए किया जाएगा। यहां प्रधानमंत्री जनता को संबोधित भी करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ता आमजन को जानकारी देने में लगे हैं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सहित एमपी के अधिकारी भी शामिल होंगे। यह बड़ी परियोजना है। जिसका अलवर जिले को भी लाभ मिलने वाला है। इस परियोजना का पहले एमओयू हुआ था अब एमओए होगा। इस मामले में सबको सकारात्मक सोच रखने की जरूरत है।

डॉ किरोड़ी पर कोई मुकदमा नहीं हुआ

भारद्वाज ने कहा कि डॉ किरोड़ी लाल मीना के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। चाहो तो जानकारी कर लीजिए। वे प्रभारी मंत्री रहते हुए अलवर कितनी बार आए। इसका तो हिसाब नहीं है। लेकिन पार्टी में सब लोग काम करते हैं। कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे यहां मां बेटे तय नहीं करते हैं। उसी परिवार में से सब तय नहीं होता है। हमारे यहां सामान्य कार्यकर्ता से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन गए। अमित शाह बूथ पर काम कर आगे गए हैं। पार्टी में सबको मौका मिलता है।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर