बिजौलिया (बलवंत जैन)। ऊपरमाल के प्रसिद्ध तीर्थ तिलस्वां महादेव ग्राम के नागरिकों द्वारा देव स्थान विभाग के सहायक आयुक्त के नाम बिजौलिया उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में तिलस्वां महादेव मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी के खिलाफ गबन का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। लोगों ने मंदिर ट्रस्ट पर अवैध रूप से स्थापित होने का आरोप लगाते हुए ट्रस्ट के संरक्षक इंजीनियरिंग कन्हैयालाल धाकड़, अध्यक्ष रमेश अहीर, सचिव मांगीलाल धाकड़ सहित संपूर्ण ट्रस्ट कार्यकारिणी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि वर्ष 2004 में तत्कालीन ट्रस्ट अध्यक्ष देवीलाल लोहार के निधन के बाद से ही उक्त पदाधिकारी अवैध रूप से तिलस्वा महादेव मंदिर ट्रस्ट में अपने आप को पदाधिकार के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं। और साथ ही मंदिर ट्रस्ट की संपत्तियों का उपयोग और उपभोग कर रहे हैं। ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक 2 वर्ष में गठन और प्रत्येक वित्तीय वर्ष में आय व्यय का ब्यौरा भी पेश नहीं करने का आरोप लगाया। वर्तमान ट्रस्ट द्वारा किसी प्रकार की गठन की सूचना भी देवस्थान विभाग को नहीं दी गई। साथ ही आय व्यय का ब्यौरा भी देवस्थान विभाग को नहीं दिया गया। पत्र में आरोप लगाया गया कि ट्रस्ट को दान पेटी, दुकानों एवं धर्मशाला किराया व अन्य स्त्रोतों से करीब 3 करोड़ रुपए की सालाना आय होती हैं। यह ट्रस्ट 21 साल से अधिक से काबिज है। ट्रस्ट द्वारा लगभग 60 करोड़ का गठन किया जा चुका है। और कई संपत्तियों को खुर्दबुर्द कर करोड़ों रुपए का अवैध लाभांश प्राप्त किया गया है। ज्ञापन में ट्रस्ट की ऑडिट करवाने के साथ ही निष्पक्ष जांच कर मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की गई। इस दौरान तिलस्वां गांव के दर्जनों लोग ज्ञापन देते समय मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
लोको पायलट की ट्रेन से कटकर मौत : शरीर दो हिस्सों में कटा, पर्स में रखे आईडी से पहचान
February 5, 2025
4:58 pm
देव स्थान तिलस्वां महादेव मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारीयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग, ट्रस्ट पर 60 करोड़ के गबन का आरोप, ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान