Explore

Search

January 19, 2025 2:49 am


लेटेस्ट न्यूज़

नरेश मीणा की रिहाई के लिए महापंचायत कल, प्रशासन अलर्ट : कलेक्टर-SP बोले- शांति से कराएंगे महापंचायत, ड्रोन से होगी निगरानी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

टोंक नरेश मीणा समेत समरावता प्रकरण में बंद अन्य लोगों की रिहाई और अफसरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नगरफोर्ट में रविवार को होने वाली महापंचायत की तैयारियां जोरों पर हैं। नरेश मीणा के समर्थक इसे सफल बनाने में जुटे हुए हैं।

नरेश मीणा के समर्थक सरपंच संघ जिलाध्यक्ष मुकेश मीणा ने बताया कि सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ यह महापंचायत होगी। इसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रहलाद गुंजल, पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, अशोक चांदना, बाप के विधायक पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा, बामनवास विधायक इंदिरा मीणा आदि बड़े नेता आने की संभावना है। महापंचायत में सबसे राय लेकर तय किया जाएगा कि आगे सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ क्या कदम उठाया जाएगा। उधर, इस महापंचायत को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। कलेक्टर सौम्या झा ने बताया कि इस महापंचायत से शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं। अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है।

ड्रोन से होगी निगरानी, पर्याप्त पुलिस जाप्ता रहेगा

SP विकास सांगवान ने बताया कि इस महापंचायत की भी ड्रोन से निगरानी कराएंगे। ASP समेत पर्याप्त पुलिस जाप्ता रहेगा। महापंचायत को लेकर किसी तरह से आवागमन बाधित नही हो, इसके लिए हाइवे समेत अन्य मार्गो पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर