भीलवाड़ा / चावंडिया चामुण्डा माता ट्रस्ट समिति की बैठक हुई जिसमें इसमें निम्न लिखित प्रस्ताव पारित किए गए अध्यक्ष नंदलाल सुवाल का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से अध्यक्ष पद से त्याग पत्र दे दिया उनके स्थान पर अध्यक्ष का पद संदीप मान सिंहका निवासी भीलवाड़ा को सर्व समिति से सौंपा गया
उपाध्यक्ष कन्हैया लाल शास्त्री ने भी त्याग पत्र दे दिया हे उनके स्थान पर नए सदस्य का चुनाव यथा अवसर करवाया जाएगा
समिति के सदस्य रामेश्वर इचोलिया, नंदलाल जाट, राधेश्याम शर्मा, लालू राम शर्मा, महावीर तेली, बनवारी शर्मा, जमना लाल जाट, गणेश जाट, कन्हैया लाल शास्त्री, सुशील शर्मा रामेश्वर शर्मा, नाना लाल दरोगा, बालू लाल जाट , देवी लाल जाट, भेरू लाल आदि सदस्य मौजूद थे
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan